21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय पदाधिकारी लंबित मामलों का जनवरी तक कर लें नष्पिादन : डीडीसी

बांका : समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. बैठक में न्यायालय से संबंधित लंबित मामले सेवांत लाभ, पेंशन, जन शिकायत से संबंधित मामले पर विस्तृत चर्चा की गयी. सेवानिवृत कर्मी को ससमय लाभ देने का निर्देश सभी […]

बांका : समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रदीप कुमार ने की. बैठक में न्यायालय से संबंधित लंबित मामले सेवांत लाभ, पेंशन, जन शिकायत से संबंधित मामले पर विस्तृत चर्चा की गयी.

सेवानिवृत कर्मी को ससमय लाभ देने का निर्देश सभी विभागीय पदाधिकारी को दी गयी. वहीं न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों एवं जन शिकायत से जुड़े मामलों के लंबित मामलों पर विफरे, उन्होंने लंबित मामलों को जनवरी 2016 तक निष्पादन करने का निर्देश दिये.

अगर विभागीय पदाधिकारी निष्पादन करने में कोताही वरतेंगे तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि निष्पादन में कमजोर पड़े विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत विभागीय प्रधान को भी की जायेगी.

इस मौके पर सीएस एस महतो, स्थापना उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीएम एसएफसी जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें