36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका सड़क नर्मिाण

बांका : प्रखंड क्षेत्र की छत्रपाल पंचायत अंतर्गत पिड़रोन व कुकुर गोड़ा वासियों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. मालूम हो कि यह सड़क कुकुर गोड़ा से पिड़रोन गांव तक मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत करीब 1 करोड़ 17 लाख की लागत राशि से स्वीकृति की गयी थी. इसका […]

बांका : प्रखंड क्षेत्र की छत्रपाल पंचायत अंतर्गत पिड़रोन व कुकुर गोड़ा वासियों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. मालूम हो कि यह सड़क कुकुर गोड़ा से पिड़रोन गांव तक मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत करीब 1 करोड़ 17 लाख की लागत राशि से स्वीकृति की गयी थी.

इसका निर्माण संतोष कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने गड़बड़ी को दूर करने की मांग की थी. लेकिन जब इसमें सुधार नहीं आया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर निर्माण रोक दिया.

ग्रामीण शोभाकांत यादव, रामदेव कुमार, कारू ओझा, शिवनारायण कुमार, निलेश कुमार, वार्ड सदस्य कलुआ देवी, विरेंद्र राय, उमेश साह, सोनू कुमार सिंह, दिनेश सिंह, विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, अरबिंद कुमार, देवेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, कुमोद राय, राजू कुमार, पंचानंद यादव, मिथलेश कुमार, अजीत कुमार आदि ने कहा कि सड़क निर्माण पूरा करने की अवधि 31 मई 2015 ही थी. यह अवधि छह महीने पहले समाप्त हो चुकी है. वही दूसरीं ओर सड़क निर्माण में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

कहते हैं अधिकारीइस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार रजक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है. तात्काल कार्य को रोका गया है. आगे जांच के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें