कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य सड़क पर कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर मोड़ पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक समेत चार लोग जख्मी हो गये़ इस दुर्घटना में स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह व लिपिक रोहित कुमार को तो मामूली चोटें आयी,
लेकिन बुरी तरह से जख्मी लिपिक संजय मंडल (50वर्ष) ग्राम बांका और एकाउंटेंट राजेश कुमार दीक्षित (32वर्ष) ग्राम बांका को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु बांका रेफर कर दिया गया़ दोनों स्वास्थ्यकर्मियों का एक-एक हाथ टूट गया है़
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के चिकित्सक डा विनोद कुमार, स्वास्थ्यकर्मी उदय वर्मा, दिनेश कुमार, सूरज कुमार आदि एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल लाया़ जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी लग्जरी गाड़ी से बांका से रेफरल अस्पताल कटोरिया आ रहे थे़
उनके साथ लिपिक रोहित कुमार, संजय मंडल व स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार दीक्षित भी सवार हुए़ गाड़ी स्वास्थ्य प्रबंधक खुद ड्राइव कर रहे थे़ आरपत्थर मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक से बचने के क्रम में गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरायी, फिर बीच सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़
मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला़ लग्जरी वाहन की अगली दोनों सीट पर एयर बैग की सुविधा रहने के कारण स्वास्थ्य प्रबंधक को सिर्फ गर्दन व लिपिक रोहित कुमार को दाहिने आंख के पास मामूली चोट लगी़ जबकि पिछले सीट पर बैठे संजय मंडल व राजेश दीक्षित को गंभीर चोट लगी़ दोनों की एक-एक हाथ टूट गयी़ रेफरल अस्पताल में प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी डा नरेश प्रसाद, डा योगेंद्र प्रसाद मंडल, डा डा दीपक भगत, एसडी मंडल, डा विनोद कुमार एवं डा रवींद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका कुशलक्षेम पूछा़ कटोरिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है़ ज्ञात हो कि इस दुर्घटना में जख्मी संजय मंडल गत 2 जुलाई को भी बहदिया के निकट हुए ऑटो व पिकअप भैन की टक्कर में बुरी तरह से घायल हुए थे़