पंजवारा : क्षेत्र में इन दिनों बिजली मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली जारी है. खास कर गरीब तबके के बिजली उपभोक्ताओं के लिये ये किसी दुश्वारी के कम नही है. एक ओर जहां कनेक्शन के नाम पर कई दलाल क्षेत्र में घूम घूम कर 1500 रुपये से 2000 रुपये की राशि मांग कर रहे हैं.
वहीं कनेक्शन हो जाने के बाद पुन: बिजली मीटर लगाने के नाम पर प्रत्येक उपभोक्ता से 300 से लेकर 500 रुपये लिये जा रहे हैं. जो उपभोक्ता बिजली कर्मी के मांग को मान लेते हैं उनके घर में बिजली कर्मी मीटर लगा रहे हैं. और जिनके बस में इनकी माग को मानने का रास्ता नही होता ऐसे घरों में बिजली कर्मी मीटर नही लगाने की धमकी देते फिर रहे हैं.
ताजा मामला पंजवारा के जानुकित्ता नगरी एवं नगरी गांव से संबंधित हैं जहां पहुंच कर बिजली कर्मी में मीटर लगाने के नाम पर प्रत्येक उपभोक्ता से 300 रुपये वसूलने के बाद मीटर घरों में लगाया .इन सबके बीच बिजली कर्मियों का यह धंधा बेरोकटोक जारी है. जबकि गरीब और लाचार लोग बेबसी में अपनी पसीने की गाढ़ कमाई लुटाने को विवश हैं.
कहते हैं अधिकारीइस मामले पर जब जेई फातिंग से पूछा गया तो उनका कहना था कि राजेश कुमार विश्वकर्मा को कार्य करने का आदेश दिया गया है. अगर कार्य करने वाली ऐजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध रुप से पैसे लिये जाने की खबर मिलती है तोकार्य ऐजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.