21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलि

अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलिफोटो 18 बांका 12 शोक सभा में उपस्थित विधायक बांका. भाजपा बांका द्वारा बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक सदस्य अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी. दो मिनट का मौन व्रत रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बांका विधायक […]

अशोक सिंघल को दी गयी श्रद्धांजलिफोटो 18 बांका 12 शोक सभा में उपस्थित विधायक बांका. भाजपा बांका द्वारा बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक सदस्य अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी. दो मिनट का मौन व्रत रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बांका विधायक रामनारायण मंडल, कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम एवं महामंत्री जयशंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित कर कहा कि राम राज्य एवं राम मंदिर का स्वप्न अधूरा रह गया है. इस अधूरे स्वप्न को हिंदू समाज मिल कर पूरा करेंगे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,दिनेश सिंह, अजय दास, मुकेश सिन्हा, अभिनव पुनीत, राणा प्रताप, सोनम सिंह, अभिराम कुमार, मान ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. ——————-दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में तीन जख्मी बांका. बांका खेसर मुख्य मार्ग के गोड़ा बाजार में बुधवार को दो ऑटो की आमने सामने की टक्कर में इस पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांका से खेसर व खेसर बांका की ओर आ रही दो ऑटो की आमने-सामने में टक्कर हो गयी. जिसमें मयूरनाकन के वीरेंद्र यादव, सलैया के मनरी देवी एवं कजर पट्टा के शंकरिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. खबर लिखे जाने तक सभी यात्री खतरे से बाहर बताया गया. वहीं इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें