सज गये छठ घाठ, आज देंगे
अर्घ्यरजौन : लोक आस्था के महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. सोमवार को रॉयल डेवलपमेंट क्लब के सदस्यों ने पुनसिया के समीप छठ घाटों की सफाई की. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, सचिव आनंद रमण, सदस्य गोपाल राय, लाल राय, सुभाष राय, उमाकांत राय, पंकज राय, विरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.
-अधिकारी ने लिया छठ घाट का जायजा रजौन. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रजौन के अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद ने रजौन थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध के साथ पुनसिया बाजार स्थित छठ घाट,
युआसन तालाब, कतरिया नदी, बनगांव तालाब आदि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं से बातचीत भी की. उन्होंने अर्घ्य के दौरान लोगों से आतिशबाजी नहीं करने की अपील की.