बांका : शहर स्थित पानी टंकी के समीप रविवार को सड़क पर पैदल चल रही एक महिला को बाइक चालक ने धक्का मार दिया. महिला मार्केट के काम से गांधी चौक की ओर जा रही थी. महिला जब पानी टंकी के सामने रिक्शा पड़ाव के पास पहुंची तो एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया. धक्का लगते ही महिला सड़क पर गिर गयी.
इसे देख स्थानीय लोगों का भीड़ जमा हो गया. इसके बाद महिला को उठाया और बाइक चालक को मौके पर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली. जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल जाने की बात कहीं. लेकिन महिला ने थोड़ी से जख्म होनी की बात कहते हुए सदर अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चालक को हिदायत देते हुए छोड़ दिया.