कटोरिया : धन, सुख, समृद्धि व वैभवता के प्रतीक लक्ष्मीपूजा के दिन रेफरल अस्पताल कटोरिया में तीन लक्ष्मी रूपी कन्याओं ने जन्म लिया़ अलग-अलग गांवों से पहुंची गर्भवती महिलाओं ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया़ गोरगम्मा गांव के बासुदेव टुडु की पत्नी नीलम देवी (21वर्ष) ने 11 नवंबर बुधवार को दिन के 12 बजकर 20 मिनट पर एक स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया़ उक्त नवजात का नाम लक्ष्मी रखा गया़ घर-आंगन में पहली संतान के रूप में लक्ष्मी के आगमन से सभी परिजन काफी खुश नजर आ रहे थे़
धनुवसार पंचायत के बरगुनियां गांव के नौसाद अंसारी की पत्नी जहीदा बीबी (22वर्ष) ने दिन के डेढ बजे गुलश्ता खातून नामक पुत्री को जन्म दिया़ जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे हडहार पंचायत के बेंहगा गांव निवासी हबीबुल अंसारी की पत्नी मेतूना खातून (25वर्ष) ने भी रेबुना खातून नाम कन्या को जन्म दिया़ लक्ष्मी पूजा के दिन अस्पताल में तीन-तीन लक्ष्मियों के आगमन से परिजनों के साथ-साथ चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों में भी खुशी का माहौल था़