बांका : दीपावली की रात में ही मां काली की पूजा आरंभ हो गयी. गुरुवार को जिले भर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं समुखिया स्थित मां काली मंदिर में श्यामा काली की प्रतिमा को देखने के लिए जिले के अलावे झारखंड व अन्य जिले से श्रद्धालु पहुंचे थे.
शहर के काली मंदिरों में उमड़ी भीड़शहर के बाजार स्थित काली मंदिर व बाबूटोला स्थित तारा मंदिर में स्थापित काली की प्रतिमा की पूजा पाठ करने के लिए गुरुवार को सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यहां पर देर रात तक भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी था.
यहां पर पहुंचे भक्तों ने मेले का भी लुफ्त उठाया. मेले में लगे चाट और छोले की दूकानों पर बच्चों व महिलाओं की भीड़ देखी गयी. भक्तों की भीड़ के कारण दोनों स्थानों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी को लगाया गया था. समुखिया में पहुंचे विधायक बांका प्रखंड से महज कुछ दूरी पर स्थित श्यामा काली को देखने के लिए नवनिर्वाचित विधायक राम नारायण मंडल पहुंचे. यहां पर भक्तों की काफी भीड़ थी. विधायक ने बड़ों से आशीर्वाद लिया तथा छोटे को प्यार दिया.
वहीं श्यामा काली की प्रतिमा को देखने के लिए दूर दूर से भक्त पहुंचे थे. यहां पर काफी ही भव्य मेला लगता है. हालांकि गुरुवार की देर शाम यहां की प्रतिमा को जल में प्रवाहित कर दिया गया. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस देवी को मनोकामना देवी के रुप में भी जाना जाता है. यहां पर मांगी गयी मनोकामना को मां जल्दी ही पूरा करती है.
इस मौके पर मुखिया रंविद्र मिश्रा सहित विधायक के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं अमरपुर के भाजपा प्रत्याशी डा. मृणाल शेखर अपने सैकड़ों समर्थक के साथ अमरपुर व शंभूगंज प्रखंड के काली मंदिरों में पहुंचे और श्रद्धालुओं से मिलकर काली पूजा की बधाई दी है. साथ ही सीढ़ी, शंभूगंज के विशनपुर स्थित काली मंदिर पहुंचे और बीते विधानसभा चुनाव में अत्यधिक समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया.
इस मौके पर अमरपुर प्रखंड के भाजपा के प्रभारी अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. अन्य स्थानों पर भी हुई पूजाजिले के कई स्थानों पर देवी काली की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के दोनों मंदिरों में काली पूजा के अलावे भेलाय गांव, मकदुम्मा, अमरपुर सहित अन्य स्थानों पर भी पूजा अर्चना की गयी.