कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के तीनसीमानी-कुडवामारण जंगल में गत 8 नवंबर की शाम हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है़ लूटकांड में शामिल दो लूटेरों को भी पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है़ पकडे गये लूटेरों के पास से बारह हजार रूपये नकद, एक पर्स, एक पैनकार्ड, भोटर आइकार्ड, सउदी अरब का तीन नोट भी बरामद किये गये हैं.
पकडे़ गये लूटरों का नाम मो सगीर मियां पिता स्व बेगरू मियां ग्राम तीनसीमानी और मो मुमताज मियां पिता स्व सेराज मियां ग्राम पूरना भेलवा बताया गया है़ मो सगीर की गिरफ्तारी तीनसीमानी मध्य विद्यालय के निकट से हुई है, जबकि मो मुमताज को कटोरिया बाजार के देवघर रोड बस स्टैंड के निकट से दबोचा गया है़
इस गिरफ्तारी में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं अवर निरीक्षक मुरारी कुमार की सराहनीय भूमिका रही़ हालांकि लूटी गयी बाइक बरामद कर पाने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है़ घटना के संबंध में कटोरिया थाना में कांड संख्या 267/15 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है़ भेलवा गांव के महबूब अंसारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है
कि गत 8 नवंबर की शाम वह अपने दोस्त रफीक अंसारी की पैशन-प्रो मोटरसाइकिल (जेएच15जे/8044) से ग्रामीण कुतुबउद्यीन अंसारी के साथ देवघर से खरीदारी कर घर लौट रहा था़ घर बनाने का सामान खरीद कर ऑटो से ला रहा था़ तीनसीमानी गांव से आगे कुडवामारण जंगल के पास चार लूटेरे सामने आये़ इसमें एक ने लाठी से बांये हाथ में मार कर बाइक रोकवा लिया़
जबकि दूसरे ने सीने में पिस्तौल सटा दिया़ लूटेरों द्वारा रुपये की मांग करने पर 43 हजार रूपये नकद, मोबाइल एवं पर्स दे दिया़ पर्स में 170 पीस सउदी अरब का नोट, पैनकार्ड, वोटरआइडी कार्ड आदि भी था़ घटना के बाद लूटी गयी बाइक से तीन लूटेरे भाग निकले, जबकि एक जंगल में घुस गया़ लूटकांड के दोनों नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने पकडने में कामयाबी हासिल की है़ हालांकि सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है़ आशंका है कि लूटी गयी बाइक सरगना के पास ही है़ बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है़