बांका. दीपावली व काली पूजा की समाप्ति के बाद इन दिनों शहर वाले महापर्व छठ पर्व की तैयारी में जुट गये है. आज कद्दू-भात के साथ इस पर्व की शुरुआत हो जायेगी. श्रद्धालु नियम निष्ठा के साथ इस पर्व को पूरा करते है. इसको लेकर नप के द्वारा शहर में पड़ने वाले चार घाटों की सफाई में जुट गयी है. 22 वार्डो के इस शहर में श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ चार घाटों की सफाई का काम किया जा रहा है. अन्य बचे घाटों की सफाई नगर पंचायत के उदासीनता की दंश ङोल रहा है. इसका जिम्मा स्थानीय स्वयं सेवी संस्था व श्रद्धालु ने अब खुद उठाया है. साफ- सफाई कराये जाने वाले घाटों में चांदन नदी तट के भयहरण स्थान, मुखाराम डोकानियां उच्च विद्यालय अलीगंज लकड़ी कोला स्थित सूर्य मंदिर घाट व ओढ़नी तट के तारा मंदिर घाट शामिल है, जबकि विजय नगर, ओढ़नी नदी तट का घाट, जगतपुर घाट व नयाटोला के श्रद्धालुओं द्वारा घाटों की सफाई की जा रही है. इस काम में लगे संस्था के सदस्यों प्रभाष कश्यप, संजय झा, प्रदीप कुमार, बप्पी कुमार आदि ने बताया कि जिन घाटों पर वीआइपी व अमीर घराने के लोग पहुंचते है. उन घाटों की सफाई नप द्वारा करायी जा रही है. अन्य बचे घाटों की सफाई स्वयं सेवी संस्था द्वारा की जाती है.
कहते हैं पदाधिकारी: नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कु मार ने बताया कि नप में मजदूरों की कमी है. इससे साफ-सफाई का काम बाधित रहता है. अंतिम चरण में अब सफाई का काम है. आज शाम सभी घाटों का निरीक्षण क र जो भी कमी होगी उसको दूर किया जायेगा.