35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनसीमानी जंगल में 43 हजार समेत बाइक लूटी

तीनसीमानी जंगल में 43 हजार समेत बाइक लूटी कटोरिया . कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत तीनसीमानी-सोनमाराखा जंगल के निकट रविवार की देर शाम घात लगाये अपराधियों ने एक व्यक्ति से 43 हजार रूपये नकदी समेत उसकी पैशन-प्रो मोटरसाइकिल (जेएच15जी/8044) लूट ली़ घटना के संबंध में पीडित महबूब अंसारी पिता अब्दुल हाफीज ग्राम भेलवा […]

तीनसीमानी जंगल में 43 हजार समेत बाइक लूटी कटोरिया . कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत तीनसीमानी-सोनमाराखा जंगल के निकट रविवार की देर शाम घात लगाये अपराधियों ने एक व्यक्ति से 43 हजार रूपये नकदी समेत उसकी पैशन-प्रो मोटरसाइकिल (जेएच15जी/8044) लूट ली़ घटना के संबंध में पीडित महबूब अंसारी पिता अब्दुल हाफीज ग्राम भेलवा ने सोमवार को कटोरिया थाना में लिखित सूचना दी़ महबूब अंसारी ने बताया कि वह सउदी अरब में एक रेडिमेड दुकान में सेल्स-मैन का काम करता है़ दो महीना पहले ही घर आया है़ घर बनाने में उपयोग होने वाले सामानों की खरीदारी कर वह दोस्त रफीक अंसारी पिता सुल्तान मियां ग्राम कालीजोत पोस्ट छरबमारा जिला देवघर की बाइक लेकर घर लौट रहा था़ साथ में गांव का ही कुतुबउद्यीन अंसारी भी बैठा था़ रविवार की शाम करीब साढे पांच बजे जैसे ही वह तीनसीमानी गांव के निकट सोनमाराखा जंगल के पास पहुंचा़ धारदार कटारी से लैश चार अपराधियों ने उसकी बाइक जबरन रोकी़ उसके बाद पॉकेट से 43 हजार रूपये छीन लिया़ लूट के दौरान अपराधी कह रहे थे कि तुम्हारे पास दो लाख रूपये रहने की सूचना मिली है़ खोजबीन के बाद भी और रूपये नहीं मिलने पर तीन लूटेरे महबूब से बाइक छीन भाग निकले़ जबकि एक अन्य जंगल की झाडी में घुस गया़ घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की़ ज्ञात हो कि घटनास्थल जयपुर ओपी और कटोरिया थाना के बॉर्डर पर स्थित है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें