एनडीए जिलाध्यक्षों ने कहा, टिकट बंटवारे में हुई चूक बांका. रविवार को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही एनडीए में खटपट आरंभ हो गयी है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांका से ही चुनाव प्रचार आरंभ किया था. फिर भी परिणाम में एक सीट ही एनडीए को मिला है. इस चुनाव में टिकट बंटवारे में चूक को लेकर प्राय: सभी जिलाध्यक्षों ने आवाज उठायी थी. एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि लालू यादव का माई समीकरण नहीं टूटा. उसके साथ साथ नीतीश कुमार का वोट बैंक भी जुटा. आकलन सही नहीं किया गया, जिस कारण यह हार हुई है. वहीं रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मंटू ने कहा कि टिकट बंटवारे में थोड़ी चूक हुई है. उन्होंने कहा कि जिले के कार्यकर्ताओं में आपसी सामांजस्य नहीं बन पाया. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता जनार्दन है. जिनको जीत मिली है वह स्वीकार है. लेकिन टिकट को लेकर सही चुनाव नहीं हो पाया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की जिलाध्यक्ष नजराना प्रवीण ने कहा कि समीक्षा की जायेगी. जनता की भावना स्वीकार है.
BREAKING NEWS
एनडीए जिलाध्यक्षों ने कहा, टिकट बंटवारे में हुई चूक
एनडीए जिलाध्यक्षों ने कहा, टिकट बंटवारे में हुई चूक बांका. रविवार को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही एनडीए में खटपट आरंभ हो गयी है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांका से ही चुनाव प्रचार आरंभ किया था. फिर भी परिणाम में एक सीट ही एनडीए को मिला है. इस चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement