21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहने के बाद भी बरती जा रही थी लापरवाही

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहने के बाद भी बरती जा रही थी लापरवाही बांका : बांका जिले के पांचों विधान सभा का मतगणना केंद्र शहर स्थित पीबीएस कॉलेज बांका में बनाया गया था. 12 अक्तूबर को हुए विधान सभा चुनाव के बाद सभी इवीएम को पीबीएस कॉलेज में पुख्ता इंतजाम के साथ रखा गया था. […]

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहने के बाद भी बरती जा रही थी लापरवाही बांका : बांका जिले के पांचों विधान सभा का मतगणना केंद्र शहर स्थित पीबीएस कॉलेज बांका में बनाया गया था. 12 अक्तूबर को हुए विधान सभा चुनाव के बाद सभी इवीएम को पीबीएस कॉलेज में पुख्ता इंतजाम के साथ रखा गया था. मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. भारी संख्या में पुलिस बल सहित महिला पुलिस कर्मी को भी लगाया गया था. साथ ही वाहन जांच के लिए रेलवे स्टेशन मोड़ पर ही बैरियर लगाया गया था. जो बांका की ओर से कटोरिया की ओर जा रही वाहनों की चेकिंग व गुजरने पर रोक लगा रहे थे. लेकिन इतने इंतजाम रहने के बावजूद भी व्यवस्था में लापरवाह बरती जा रही थी. सभी सुरक्षा कर्मी एक दूसरे से गपशप करने में मशगूल रहे. हालांकि कुछ सुरक्षा कर्मियों ने कमान संभाल रखी थी. लोगों की मानें तो इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी आम लोग मेन गेट से अंदर बाहर आते जाते रहे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकना मुनासिब नहीं समझा. लोगों का आना-जाना अपने मन मुताबिक लगा रहा. नियमों का हुआ उल्लंघन शहर के बुद्धिजीवियों ने बताया कि मतगणना के दिन शांतिपूर्वक मतगणना तो हो गया. लेकिन कुछ नियमों का उल्लंघन भी किया गया. नियमों के अनुसार, मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दायरे तक वाहनों का परिचालन बंद होना था, लेकिन दिन भर बांका – कटोरिया मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी रहा. जिससे वहां मौजूद प्रत्याशी के समर्थकों को परेशानी भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें