मुख्य खबर : जदयू ने बरकरार रखी तीनों सीटराजद ने भाजपा की एक सीट पर जमाया कब्जाफोटो : 8 बांका 100 : सुरक्षा को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीर, जीत का प्रमाण पत्र लेते प्रत्याशी पांचों विधानसभा क्षेत्र में मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी भाजपाराजद को मिली एक सीटजदयू ने बरकरार रखी अपनी सीटभाजपा ने गंवायी एक सीटबांका. जिले के पांचों विधानसभा सीट पर रविवार को फैसला आ गया है. इसमें राजद ने एक सीट पर जीत हासिल की, जबकि जदयू ने अपनी तीनों सीट को बरकरार रखा. भाजपा को एक सीट गंवानी पड़ी, इस पर राजद ने कब्जा किया. मतदाताओं ने जिले के पांचों विधानसभा के लिए अपना फैसला 12 अक्तूबर को ही इवीएम में कैद कर दिया था. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई और इसमें महागंठबंधन ने चार सीट तथा एनडीए ने एक सीट पर परचम लहराया. रविवार को मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ हुई. मतगणना आरंभ होने के पूर्व से ही गणना अभिकर्ता के साथ-साथ गणना कर्मी अपने अपने स्थान पर पहुंच गये थे. सबसे पहले अमरपुर विधानसभा का परिणाम आया. इसमें जदयू प्रत्याशी जनार्दन मांझी ने भाजपा के डाॅ मृणाल शेखर को 11773 मत से पराजित किया. 20.7 राउंड तक चले मतगणना के बाद यह परिणाम आया. तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा रहे, जिनको 2864 मत प्राप्त हुआ. इसके बाद धोरैया विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आया. इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 20.7 राउंड तक गिनती चली, जिसमें महागंठबंधन के उम्मीदवार मनीष कुमार ने 68858 प्राप्त कर एनडीए के प्रत्याशी भूदेव चौधरी को 24154 मत से पराजित किया. तीसरे स्थान पर सीपीआइ के मुनिलाल पासवान रहे, जिनको 24501 मत प्राप्त हुआ. इसके बाद क्रमश: बेलहर, कटोरिया तथा बांका का परिणाम आया. मतगणना के बाद जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे के अलावे निर्वाची पदाधिकारी ने राम नारायण मंडल, जनार्दन मांझी, गिरिधारी यादव, स्वीटी सीमा हेंब्रम तथा मनीष कुमार जीत का प्रमाण पत्र दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में विजय जुलूस निकाला. किसको कितना मत बांका विधानसभा : राम नारायण मंडल : 52379जफरूल होदा: 48649धोरैया विधानसभा: मनीष कुमार: 68858भूदेव चौधरी: 44704बेलहर विधानसभा: गिरिधारी यादव: 70348मनोज यादव: 54157अमरपुर विधानसभा: जनार्दन मांझी: 73707मृणाल शेखर: 61934कटोरिया विधानसभा: स्वीटी सीमा हेंब्रम : 54760निक्की हेंब्रम: 44423
BREAKING NEWS
मुख्य खबर : जदयू ने बरकरार रखी तीनों सीट
मुख्य खबर : जदयू ने बरकरार रखी तीनों सीटराजद ने भाजपा की एक सीट पर जमाया कब्जाफोटो : 8 बांका 100 : सुरक्षा को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीर, जीत का प्रमाण पत्र लेते प्रत्याशी पांचों विधानसभा क्षेत्र में मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी भाजपाराजद को मिली एक सीटजदयू ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement