धोरैया : थाना परिसर में शुक्र वार को दीपावली, काली पूजा व छठ केे मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी़ थानाध्यक्ष शोएब आलम ने शांतिपूर्वक माहौल में त्योहार को मनाने की अपील की़ लोगों ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पानी की कमी का मुद्दा उठाया़ वहीं बटसार में खगड़ा होते हुये
छठ घाट जाने वाले रास्ते में स्थानीय लोगों द्वारा नाले का पानी सड़क पर बहाने के कारण कीचड़मय सड़क के हो जाने की जानकारी सीओ व थानाध्यक्ष को दी़ अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर मामले के निष्पादन का भरोसा दिलाया़ क्षेत्र के नौ जगहों पर होने वाले काली पूजा को लेकर थानाध्यक्ष ने पूजा समितियों से लाइसेंस लेने की बात कही़ कहा गया कि पूजा के दौरान शराबियों पर विशेष निगाह रखी जायेगी़
उपप्रमुख असलम खान ने भतुआचक, हरेरामपुर, सिज्झत, बैजाडी आदि गांवों के नहरों में छठ को लेकर पानी की अनुपलब्धता से प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया़ वहीं लहौरिया व पैर के चीर नदी में भी पानी नहीं रहने की बात पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह ने कही़ मौके पर बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष भोला साह, मुखिया शम्स तबरेज आलम, अनिता देवी, रंजन शर्मा, शहादत हुसैन, अधीर कर्ण, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे़