बांका : टाउन थाना क्षेत्र के बलारपुर गांव में मंगलवार की देर रात दीपनारायण बगबै का घर आग लगने से पूरी जल गया. इस संबंध में पीड़ित दीपनारायण ने थाना में आवेदन देकर गांव के भोला मंडल, अभय मंडल, संतोष मंडल, अजीत मंडल, सदानंद मंडल पर आरोप लगाया है
कि सभी लोग लाठी, भाला व हथियार से लैस होकर आया और मेरे निजी जमीन पर बनी पुरानी दीवार तोड़, अपनी दीवार देने लगा. इसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की. बीच-बचाव के लिए दीपनारायण की पत्नी मंजू देवी आय,ी तो उसे भी अभद्र बातें कही. इसके बाद सभी लोगों ने मिल कर घर में आग लगा दी.
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह गांव पहुंचे. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.