27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन ज्यादा, खपत कम, किसान परेशान

उत्पादन ज्यादा, खपत कम, किसान परेशान फोटो : 4 बांका 12 : बंद पड़ा कोल्ड स्टोरेज अमरपुर. यह इलाका किसानों का है. ये उत्पादन भी करते हैं. लेकिन उनके उत्पादन को माकूल बाजार नहीं मिल पाता. इलाके में कोई लघु या वृहद उद्योग नहीं होने की वजह से किसानों के सामने रोजगार की समस्या है. […]

उत्पादन ज्यादा, खपत कम, किसान परेशान फोटो : 4 बांका 12 : बंद पड़ा कोल्ड स्टोरेज अमरपुर. यह इलाका किसानों का है. ये उत्पादन भी करते हैं. लेकिन उनके उत्पादन को माकूल बाजार नहीं मिल पाता. इलाके में कोई लघु या वृहद उद्योग नहीं होने की वजह से किसानों के सामने रोजगार की समस्या है. इसी वजह से यहां के किसानों का पलायन भी हो रहा है.कम हुई गन्ने की खेतीयह क्षेत्र गन्ना उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है. लेकिन किसानों के सामने उसको बेचने की समस्या है. किसानों द्वारा उत्पादित गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. यहां पर एक भी चीनी मिल नहीं है. हालांकि कुछ गुड़ मिल जरूर हैं. लेकिन मांग से अधिक उत्पादन होने की वजह से मिल मालिक किसानों का आर्थिक दोहन करते हैं. इस वजह से किसानों ने गन्ने की खेती कम कर दी है. धान, गेहूं आदि दूसरी फसलों की अोर उनका झुकाव बढ़ा है.होती है सिंचाई की समस्या कृषि में फसल को बदलने के बाद भी किसानों की समस्या कम नहीं हो रही है. नदी और नहर नहीं रहने की वजह से किसानों के सामने सिंचाई की समस्या हमेशा रहती है. नदी से अत्यधिक बालू उठाव होने की वजह से वह गहरी हो रही है. नहरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस वजह से सिंचाई के लिए किसानों को पंपसेट का ही सहारा लेना होता है. लेकिन इसके लिए ऊंची कीमत पर डीजल खरीदना पड़ता है. इस वजह से किसानों का लागत मूल्य अौर बढ़ जाता है. वहीं डीजल अनुदान योजना में सभी किसानों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पाता है. इस वजह से भी परेशान बनी हुई है.बिचौलियों को फसल बेचने की है मजबूरीइस क्षेत्र में कोई बड़ा बाजार नहीं है. इस वजह से किसानों के सामने अपनी फसल बचने की भी समस्या रहती है. आबादी भी बढ़ रही है. परिवार चलाने के लिए किसानों को औने पौने दामों में बिचौलियों को फसल बेचनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें घाटा सहना पड़ता है. सरकारी तंत्र की उदासीनता से भी किसान परेशान हैं. अब खेती छोड़ परदेस का भी रुख कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें