21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलहर विधायक पहुंचे फुलवरिया, परिजनों को दी सांत्वना

बेलहर विधायक पहुंचे फुलवरिया, परिजनों को दी सांत्वना प्रतिनिधि, कटोरियापूर्व सांसद सह बेलहर के जदयू विधायक गिरीधारी यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ फुलवरिया गांव पहुंचे़ जहां उन्होंने गत 27 अक्तूबर को बहदिया-कैथाकुरा मोड पर हुए सड़क हादसे में हताहत लोगों परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. विधायक श्री यादव ने फुलवरिया कला एवं […]

बेलहर विधायक पहुंचे फुलवरिया, परिजनों को दी सांत्वना प्रतिनिधि, कटोरियापूर्व सांसद सह बेलहर के जदयू विधायक गिरीधारी यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ फुलवरिया गांव पहुंचे़ जहां उन्होंने गत 27 अक्तूबर को बहदिया-कैथाकुरा मोड पर हुए सड़क हादसे में हताहत लोगों परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. विधायक श्री यादव ने फुलवरिया कला एवं फुलवरिया खुर्द टोला पहुंच कर हादसे के शिकार आधा दर्जन मृतकों के परिजनों के घर पर पहुंच कर उन्हें ढांढस बंधाया़ इस घटना को काफी दुखद बताते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की़ साथ ही पीड़ित परिजनों से कहा कि वे दुख की इस घडी में आपके साथ हैं. उन्होंने मृत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुख से लडने हेतु संबल प्रदान को लेकर ईश्वर से प्रार्थना भी की़ मौके पर कमल यादव, दिनेश यादव, दिलीप यादव, गुरूदेव यादव, गुड्डु यादव, शिवशंकर यादव, जमाल अंसारी, टुनटुन अंसारी, महेश यादव, विनोद यादव, इंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे़ ज्ञात हो कि गत 27 अक्तूबर मंगलवार को कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर बहदिया-कैथाकुरा मोड पर ऑटो व ट्रक की सीधी भिड़ंत में ऑटो पर सवार आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी़ इसमें छह मृतक फुलवरिया और एक-एक मृतक जमखूंट व फुल्लीडुमर के रहने वाले थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें