36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने सुलझाया मामला

पुलिस ने सुलझाया मामला कटोरिया : कटोरिया थाना परिसर में बुधवार को जमदाहा पंचायत के पड़मान गांव उश्मान अंसारी की पुत्री जुवैदा खातून एवं बसमता गांव के जिवराईल अंसारी के पुत्र दीदार अंसार के बीच वैवाहिक संबंध टूटने की स्थिति में थानाध्यक्ष प्रवेश भारती एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के सक्रिय प्रयास के कारण दोनों दंपतियों […]

पुलिस ने सुलझाया मामला

कटोरिया : कटोरिया थाना परिसर में बुधवार को जमदाहा पंचायत के पड़मान गांव उश्मान अंसारी की पुत्री जुवैदा खातून एवं बसमता गांव के जिवराईल अंसारी के पुत्र दीदार अंसार के बीच वैवाहिक संबंध टूटने की स्थिति में थानाध्यक्ष प्रवेश भारती एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के सक्रिय प्रयास के कारण दोनों दंपतियों के लगभग टूट चुके संबंध को बचाया गया.

और दोनों पक्षों को सोहार्द पूर्ण माहौल में समझा बुझाकर एक दूसरे के साथ रहने को राजी किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़वान गावं के उश्मान अंसारी की बेटी जुवैदा खातुन का निकाह 5 वर्ष पूर्व बसमत्ता गांव जिवराईल अंसारी के पुत्र दीदार अंसारी के साथ हुई थी.

निकाह के बाद दोनों की जीवन ठीक ठाक चल रहा था एवं 18 माह पूर्व एक बच्ची भी पैदा हुई थी लेकिन बच्ची पैदा होने के बाद दोनों के बीच कलह शुरू हो गया. बताया गया कि लड़के वाले की ओर से दहेज की मांग कर लड़की को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और बात तलाक तक पहुंच गयी.

उधर प्रताड़ना से तंग होकर लड़की अपने मायके आ गयी साथ ही संबंधों में हो रहे झगड़े का मामला ग्राम कचहरी भी गया जहां कोई निर्णय नही होने पर मामला थाना पहुंच गया. लेकिन थानाध्यक्ष प्रवेश भारती एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के प्रयास के कारण दानों दंपति के बीच सुलह हो गया एवं दोनों खुशी खुशी साथ रहने को राजी हो गया.

इस मौके पर उप प्रमुख कुदरत अंसारी, गोपाल सिंह, मोहम्मद शाहजहां अंसारी, मजलुम अंसारी, भुदेव यादव, अयुब अंसारी आदि सहित दोनों के परिजन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें