चाकू घोंप की पत्नी की हत्या, कबूला गुनाह फोटो 1 बांका 8 : रोते-बिलखते परिजन बौंसी. थाना क्षेत्र के काजी कैरी गांव निवासी समी आलम ने अपनी ही पत्नी 30 वर्षीया रुबी खातून की हत्या शनिवार की रात तेज धारदार हथियार से कर दी. हत्या के बाद अभियुक्त ने इस हत्याकांड पर परदा डालना चाहा. शोर मचा दिया कि किसी ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है. शनिवार को अपने 6 साल के बेटे अब्दुल ने ही अपने पिता के बारे में गांव वालो को बता दिया कि इसी ने मेरी मां की हत्या की है. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना बौंसी थाना को दे दी. इसके बाद रात में ही थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दिन समी अपने बीवी-बच्चे को साथ लेकर बाजार गया था. रात में वापस गांव लौट रहा था. पहले की किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. अचानक बेना मोड़ के समीप बहियार में उसने पत्नी पर हमला कर दिया. चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी. तत्काल रूबी की मौत हो गयी. इस बीच फोन पर गांव वालों को उसने सूचना भी दे दी. जानकारी होने पर जब ग्रामीण वहां पर पहुंचे, तो रूबी के खून से सने शरीर को देखा. गांव के ही चौकीदार के पूछने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस बीच इसी घटना में गांव के ही नरेश पासवान के पुत्र दिवास पासवान को भी शक के आधार पर पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि वह अभियुक्त का दोस्त है और इस कांड में सहयोग किया था. मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपने दामाद, उसके तीन भाईयों एवं पिता पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. वहीं थाना परिसर में शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
BREAKING NEWS
चाकू घोंप की पत्नी की हत्या, कबूला गुनाह
चाकू घोंप की पत्नी की हत्या, कबूला गुनाह फोटो 1 बांका 8 : रोते-बिलखते परिजन बौंसी. थाना क्षेत्र के काजी कैरी गांव निवासी समी आलम ने अपनी ही पत्नी 30 वर्षीया रुबी खातून की हत्या शनिवार की रात तेज धारदार हथियार से कर दी. हत्या के बाद अभियुक्त ने इस हत्याकांड पर परदा डालना चाहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement