बांका : शहर के चौक-चौराहों को रोशन करने के लिए पूर्व सांसद द्वारा शहर के कई स्थानों पर हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन हाल के दिनों में अब यह स्थिति बदल चुकी है. अधिकांश हाईमास्ट लाइट अब पूरी तरह बुझने को हैं. कुछ में एक बल्ब जलता है, तो कई रात तक जलता ही नहीं है. बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के कार्यकाल के वक्त में शहर में हाईमास्ट लाइट लगायी गयी थी.
शहर के सौंदर्यीकरण के लिए शहर के प्राय: सभी मुख्य चौराहों पर रौशनी के लिए यह व्यवस्था की गयी थी ताकि शहर में आने वाले मेहमान को भी लगे की यह शहर भी विकास किया है. लेकिन अब यह बंदी के कगार पर है. किन-किन स्थानों पर लगी है लाइट शहर के गांधी चौक के अलावे आजाद चौक,
डीएम कोठी चौक, अलीगंज चौक, विजय नगर चौक, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक, नया टोला मोड़ चौक सहित अन्य इलाके में हाईमास्ट लाइट लगाया गया था. कहते है अधिकारी इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि नगर पंचायत की जिम्मेवारी है कि हाईमास्ट लाइट जले. विभाग द्वारा कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है.