रजौन : रविवार को शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. यह रैली नवादा बाजार, रानीटीकर, बामदेव बाजार खैरा, रजौन बाजार, भूसिया, कठचातर, लीलातरी, पुनसिया, कटिया सहित कई गांवों होकर निकाली गयी. लोगों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी.
रैली में साथ चल रहे लोगों ने अपने घर सहित आसपास को साफ रखने की अपील की तथा स्वच्छता के लिए एक दूसरे को प्रेरित करने का आग्रह किया. रैली को संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान में संस्था के शैलेश कुमार, समीर कुमार, मुशहर दीप केन्द्र के प्रभारी संतलाल मांझी, महादेव बास्की,
अशोक यादव आदि साथ-साथ चल रहे थे. विवाहिता की हत्या, दामाद पर प्राथमिकी दर्ज रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के कुरूमचक गांव में लक्ष्मी देवी नामक एक 22 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के दिग्धी अरार निवासी जनार्धन पासवान ने रजौन थाना में अपने दामाद प्रकाश पासवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी लड़की की शादी हिंदू रीति रिवाज से दो वर्ष पूर्व रजौन के कुरूमचक निवासी स्व हरिकशन पासवान के पुत्र प्रकाश पासवान के साथ हुई थी.
दामाद प्रकाश ने फोन कर मुझे जानकारी दी कि आपकी बेटी लक्ष्मी देवी की मृत्यु हो गयी है. मोबाइल पर इसकी जानकारी मिलने के बाद मै कुरूमचक पहुंचा, तो वहां प्रकाश सहित घर के कोई सदस्य नहीं थे. घर के आंगन में खाट पर लाश पड़ी थी. गांव वालों से पता चला कि प्रकाश दहेज को लेकर अक्सर मारपीट किया करता था. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गयी है.