21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, लोग परेशान

गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, लोग परेशानचांदन. सतलेटवा-चिंहुटजोर मुख्य सडक मार्ग के पक्कीकरण का कार्य महज तीन वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत हुई है़ लेकिन रखरखाव व उचित देखरेख के अभाव में यह सडक फिलवक्त गड्ढे में तब्दील हो गयी है़ अस रास्ते से सफर करने में आमलोगों को काफी कठिनाईयों […]

गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, लोग परेशानचांदन. सतलेटवा-चिंहुटजोर मुख्य सडक मार्ग के पक्कीकरण का कार्य महज तीन वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत हुई है़ लेकिन रखरखाव व उचित देखरेख के अभाव में यह सडक फिलवक्त गड्ढे में तब्दील हो गयी है़ अस रास्ते से सफर करने में आमलोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है़ जबकि विभागीय अधिकारी इस समस्या से बेखबर बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या के प्रति सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का ध्यान भी आकृष्ट कराया था़ सांसद ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को सडक को दुरुस्त कराने का निर्देश भी दिया था़ लेकिन इस निर्देश के करीब पांच माह गुजर जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है़ ग्रामीण खुर्शीद आलम, इकरामुल अंसारी, अकबर अंसारी, राजेंद्र दास, शेखावत अंसारी आदि ने जिलाधिकारी से जर्जर हो चुके इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें