बांका : रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया बाजार निवासी एक शादीशुदा महिला ने अपने देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, पुनसिया बाजार निवासी 40 वर्षीय महिला, जो आशा के पद पर कार्यरत है, अपने घर में पति व दो पुत्र के साथ रहती है. देवर झारखंड के गोड्डा में रहता है.
देवर टुनटुन झा पुनसिया के समीप अपने खेत में लगा धान का फसल को देखने के लिए पहुंचा था. देर रात हो जाने के कारण उक्त महिला ने अपने देवर को मकान के एक कमरे में रुकने के लिए जगह दिया. उस समय महिला के पति व दोनों पुत्र बगल स्थित किसी गांव में आयोजित पार्टी में शामिल होने गये थे. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान देवर अकेला देख कमरे में घुस गया और छेड़खानी करने लगा. इसका विरोध करते हुए महिला ने शोर मचाया,
तो देवर फरार हो गया. महिला ने थाना में देवर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि महिला के आवेदन को लेकर देवर टुनटुन झा के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.