35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्मतदान : महिलाएं भी नहीं रहीं पुरुषों से कम

पुनर्मतदान : महिलाएं भी नहीं रहीं पुरुषों से कम71. 34 प्रतिशत मतदान से अधिकारी भी हुए खुशफोटो : 28 बांका 17 : बूथ पर मौजूद जिलाधिकारी बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बांका विधानसभा के एक मात्र मतदान केंद्र पर हुए पूणर्मतदान में मतदाताओं ने जमकर अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव के दौरान […]

पुनर्मतदान : महिलाएं भी नहीं रहीं पुरुषों से कम71. 34 प्रतिशत मतदान से अधिकारी भी हुए खुशफोटो : 28 बांका 17 : बूथ पर मौजूद जिलाधिकारी बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बांका विधानसभा के एक मात्र मतदान केंद्र पर हुए पूणर्मतदान में मतदाताओं ने जमकर अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बूथ पर बांका विधानसभा प्रेक्षक रंजीत कुमार, जिलाधिकारी निलेश देवरे, एसपी डा सत्य प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रशिक्षु एसडीपीओ रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे. एक मात्र बूथ पर हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इस दौरान सीपीएमएफ व बिहार पुलिस के महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गयी थी. इस बूथ पर पहले चरण में हुए मतदान में जहां सात पुरुष व एक महिला के मत के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया था वहीं बुधवार को हुए मतदान में 590 मत पड़े जिसमें 294 महिला तथा 296 पुरुष ने अपने मत का प्रयोग किया.इस बूथ पर राजनीतिक दलों ने लगाया दमफोटो : 28 बांका 18 : बूथ पर खड़े मतदाता बांका. 12 अक्तूबर को बिहार विधानसभा के पहले चरण में ही बांका विधानसभा के 241 मतदान केंद्र पर 235515 मतदाताओं को 11 प्रत्याशी के पक्ष में अपने मत का प्रयोग करना था. लेकिन इस विधानसभा के दो बूथों के मतदाताओं ने अपना वोट बहिष्कार कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की नींद उड़ा दी थी. चुनाव के बाद राजनीतिक दलों के द्वारा किये गये जोड़ घटाव के बाद सभी राजनीतिक दलों को लगने लगा था कि इस बार कड़ा मुकाबला है. इसी बीच चुनाव आयोग ने मंजीरा व लोकला के ग्रामीणों के आवेदन को सुनते हुए 28 को पुनर्मतदान की घोषणा की. घोषणा के बाद से ही सभी प्रत्याशियों के द्वारा पूरी ताकत लगा देने की सूचना है. सभी प्रत्याशी अपने अपने मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने में एड़ी चोटी एक कर दी थी. इस कारण यहां पर 71. 34 प्रतिशत मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें