35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

14 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज रजौन. थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा गांव में मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में 14 लोगों को विद्युत चोरी के आरोप में पकड़ा गया. इन सभी चौदह लोगों पर बुधवार को रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. ज्ञात हो कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था […]

14 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज रजौन. थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा गांव में मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में 14 लोगों को विद्युत चोरी के आरोप में पकड़ा गया. इन सभी चौदह लोगों पर बुधवार को रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. ज्ञात हो कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुधारने की कवायद में लगे बिजली विभाग द्वारा इन दिनों सघन छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को हुई छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कुमार गौरव पाण्डेय, जेई कामदेव मोदक सहित विभाग के कर्मचारी कपिल मंडल व झुलेश कुमार सहित कई स्थानीय कर्मचारी मौजूद थे. जिन लोगों पर विभागीय कार्रवाही की गयी है उनमें जबलदेव यादव, महेश्वरी यादव, शिव कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, अनिरुद्घ सिंह, मेवालाल यादव, माणिक दास, अनारसी दास, विमल दास, सुशील दास, राजू दास, सियाराम यादव, राजीव कुमार यादव व बुटन मंडल के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में इन सभी लोगों के पर विभाग द्वारा बकाये राशि का भी उल्लेख किया गया है. विभाग द्वारा इस प्रकार की गयी कार्रवाही से बिजली चोरों में हड़कंप है.आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा रजौन. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रजौन प्रात: शाखा द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव काफी धूम-धाम से मनाया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने खीर बनाया और रात को खुले आसमान के नीचे रखकर उसे अमृतयुक्त बनाने के बाद सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण किया. इस अवसर पर रंजीत साह, दिलीप मंडल, अमरेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें