21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीओ सदस्य आपस में भिड़े

बांका. कृषि कार्यालय शनिवार को दो एनजीओ का अखाड़ा नजर आ रहा था. जब एनजीओ के सदस्य आपस में ही भीड़ गये. बात मशरूम प्रशिक्षण से जुड़ा था. आत्मा के तहत 24 महिलाओं का दल नालंदा रवाना होना था. जिसे लेकर सेवा सृजन एनजीओ की महिलाओं का कहना था कि तीन चार बार सूची देने […]

बांका. कृषि कार्यालय शनिवार को दो एनजीओ का अखाड़ा नजर आ रहा था. जब एनजीओ के सदस्य आपस में ही भीड़ गये. बात मशरूम प्रशिक्षण से जुड़ा था. आत्मा के तहत 24 महिलाओं का दल नालंदा रवाना होना था. जिसे लेकर सेवा सृजन एनजीओ की महिलाओं का कहना था कि तीन चार बार सूची देने के बाद भी उन्हें नहीं ले जाया जा रहा है. जबकि उनके बाद आये एनजीओ के महिलाओं को सूचीबद्ध कर लियाजाता है.

इस मौके पर सेवा सृजन की सचिव सोमलता ने बताया कि 24 महिलाओं का दल नालंदा जाना है मशरूम प्रशिक्षण के लिए. लेकिन पदाधिकारी कहते है वहां पर रहने में काफी परेशानी होगी. लेकिन सेवा सृजन की सदस्यों का कहना है कि जब वहां परेशानी है तो दूसरे एनजीओ के लिए वहां सारी सुविधा एक दिन में कैसे बहाल हो गयी. इस मौके पर वंदना देवी, रिंकू देवी, रू बी देवी, गीता देवी, सोनी देवी, विमला देवी, बीना देवी, किरण देवी आदि महिलाओं ने बताया कि सूची के अनुसार पहले हमलोगों को प्रशिक्षण के लिए जाना था. लेकिन दूसरे एनजीओ के महिलाओं को भेजा जा रहा है. जबकि हमलोग गांव से आते है. इस मौके पर आत्मा के परियोजना पदाधिकारी अरविंद झा ने बताया कि इनलोगों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें