23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिजनों को जनप्रतिनिधियों ने बंधाया ढांढस

कटोरिया : सड़क हादसे की घटना के बाद पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने एवं ढांढ़स बंधाने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि फूलवरिया गांव भी पहुंच रहे हैं. मंगलवार को जदयू नेता औंकार यादव फूलवरिया गांव पहुंचे़ यहां उन्होंने सभी छह मृतकों के परिजनों से मिले और घटना को काफी दुखद बताते हुए उन्हें सांत्वना दी. जदयू नेता […]

कटोरिया : सड़क हादसे की घटना के बाद पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने एवं ढांढ़स बंधाने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि फूलवरिया गांव भी पहुंच रहे हैं. मंगलवार को जदयू नेता औंकार यादव फूलवरिया गांव पहुंचे़ यहां उन्होंने सभी छह मृतकों के परिजनों से मिले और घटना को काफी दुखद बताते हुए उन्हें सांत्वना दी.

जदयू नेता ने सभी मृतकों के आश्रितों को एक-एक हजार रुपये नकद की आर्थिक सहायता भी दी़ फूलवरिया के बाद वे जमखूंट गांव भी पहुंचे और मृतक ठाकुर यादव के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया़ उनके साथ राकेश मिश्र, प्रदीप कुमार, मुंद्रिका यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे़

इसके बाद जदयू नेता ने डीएम, एसपी व एसडीओ से भी मुलाकात की और पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की़ इधर इस सड़क हादसे पर कटोरिया विधायक सोनेलाल हेंब्रम, बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, भाजपा प्रत्याशी डॉ निक्की हेंब्रम, राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम, अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता, रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल, राजीव चौधरी, सीताराम साह, आशीष चौधरी, बेला चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, सदानंद चौधरी, राजाराम भगत, पंकज चौधरी आदि ने भी गहरी शोक संवेदन व्यक्त की है़ वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बांका भाजपा प्रत्याशी राम नारायण मंडल, राजद नेता अर्जुन ठाकुर, प्रमोद राउत सहित अन्य नेता सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें