बाइक की ठोकर से वृद्ध जख्मी
चांदन : चांदन-देवघर मुख्य सडक मार्ग पर चांदन ब्लॉक के सामने बाइक की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जख्मी बिरनियां निवासी इनो दास ग्राम को पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया़ चिकित्सक डॉ एके सिन्हा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने धक्का मारने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया है़ जानकारी के अनुसार, इनो दास सड़क पार कर रहे थे, तभी उन्हें देवघर की ओर से आ रहे, एक अनियंत्रित बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी़