पुलिस-प्रशासन की सूझबूझ से नहीं हुआ हंगामा
कटोरिया : बहदिया-कैथाकुरा मोड पर मंगलवार को हुए ट्रक व ऑटो की भीषण टक्कर के बाद पुलिस व प्रशासन ने काफी सूझबूझ व धैर्य से काम लिया़ इस कारण आक्रोशित लोगों को हंगामा करने का मौका ही नहीं मिला़ कैथाकुरा मोड़ पर मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बज कर पचास मिनट पर हादसा हुआ़ घटना के आधा घंटा के भीतर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, अवर निरीक्षक मुरारी कुमार एवं विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एक वाहन पर लाद कर पहले रेफरल अस्पताल भेजा़ इसके तुरंत बाद घटनास्थल से पांच शवों को एंबुलेंस पर लाद कर मोथाबाड़ी-भितिया के रास्ते पोस्टमार्टम हेतु बांका पहुंचाया़ यदि शवों को करझौंसा के रास्ते बांका ले जाया जाता,
तो मोदीटोला के निकट फूलवरिया गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम करने की योजना बना रखी थी़ जब तक परिजन व ग्रामीण कटोरिया पहुंचे, सभी मृतका का शव बांका पहुंच चुका था़ घटना के तुरंत बाद बीडीओ प्रेमप्रकाश व सीओ विजय कुमार गुप्ता भी बहदिया गांव और रेफरल अस्पताल पहुंचे थे़