फूलवरिया गांव के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार सड़क हादसे में आठ में से छह फूलवरिया गांव निवासी फोटो 27 बीएएन 68 से 71 : अस्पताल परिसर तथा मृतक के घर में रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, कटोरियाशरद पूर्णिमा की सुबह बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए निकले श्रद्धालुओं को यह भी पता नहीं था, कि आज सूर्योदय से पहले ही इनकी जिंदगी का सूर्यास्त हो जायेगा़ कटोरिया प्रखंड के बडवासिनी पंचायत के फूलवरिया गांव के लिए तो मंगलवार का दिन ऐसा अमंगल साबित हुआ, कि भीषण हादसे ने गांव के छह लोगों की जिंदगियां छीन ली़ फूलवरिया गांव के हर घर के चौखट पर हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे़ तो कई बदहवास होकर जमीन पर लेटे थे़ उन्हें संभालने वाले ग्रामीण, पड़ोसी व रिश्तेदार भी खुद को सबल बनाये रखने में नाकाम हो रहे थे़ ज्ञात हो कि बहदिया-कैथामोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे में फूलवरिया गांव के अमीन धनेश्वर यादव, चोवा यादव, राजेंद्र यादव, मेरमा देवी, जिरिया देवी व लुखिया देवी की मौत हो गयी है़ मृतक अमीन धनेश्वर यादव के घर पर उसकी पत्नी सहित पुत्र सुरेंद्र यादव, गणेश यादव, हरि यादव, पुत्री क्रांति देवी, सुमित्रा देवी व गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था़ इस दुखद समाचार ने परिजनों को झकझोर कर दिया था़ वहीं मृतक राजेंद्र यादव के घर से भी निकल रही चीख व चीत्कार से समूचा गांव दहल उठा था़ राजेंद्र यादव की पत्नी के अलावा पुत्र मणिकांत यादव, विनोद यादव, हरि यादव, पुत्री रिखिया देवी व मूर्ति देवी सभी रो-रोकर बेसुध हो गये थे़ मृत ऑटो मालिक चोवा यादव की पुत्री योगेंद्र यादव, सुशील यादव, परशुराम यादव, पुत्री नुनेश्वरी देवी, कविता देवी, उषा कुमारी भी इस हादसे से पूरी तरह टूट चुके थे़
फूलवरिया गांव के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार
फूलवरिया गांव के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार सड़क हादसे में आठ में से छह फूलवरिया गांव निवासी फोटो 27 बीएएन 68 से 71 : अस्पताल परिसर तथा मृतक के घर में रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, कटोरियाशरद पूर्णिमा की सुबह बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए निकले श्रद्धालुओं को यह भी पता नहीं था, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement