21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के अभाव में धान की फसल का हो रहा नुकसान

बांका : मौसम की बेरुखी ने क्षेत्र के किसानों को निराश कर दिया है. बारिश नहीं होने की वजह से इस वर्ष खरीफ फसल को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों ने फसल बचाने के लिए डीजल पंप लगाया है, तो कोई नहर के पानी से सिंचाई कर रहे हैं. बावजूद इसके जहां सिंचाई की […]

बांका : मौसम की बेरुखी ने क्षेत्र के किसानों को निराश कर दिया है. बारिश नहीं होने की वजह से इस वर्ष खरीफ फसल को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों ने फसल बचाने के लिए डीजल पंप लगाया है, तो कोई नहर के पानी से सिंचाई कर रहे हैं. बावजूद इसके जहां सिंचाई की सुविधा नहीं है, वहां के फसल सूख रहे हैं.

इस साल किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन मौसम ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कई किसानों के पास पटवन के लिए सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन पूंजी के अभाव में ठोकर खा रहे है. सरकार द्वारा चलायी गयी डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पूंजी पति किसान तो अपना रुपया खर्च कर डीजल से पटवन कर रहे है.

गरीब किसानों के पास कोई चारा नहीं है. किसान सुरेश मंडल, नागेश्वर मंडल, श्याम कापरी, मंदेश्वर यादव, कृष्ण कुमार यादव, महेंद्र राय, शिव शंकर यादव, विश्वबंधु कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि फसल सूख गयी है अब पानी देने से भी कोई लाभ नहीं है. इस वर्ष फिर फसल मर गयी अब क्या करें जायें तो जायें कहां?

महाजन से कर्ज लेकर खाद, बीज खरीद कर खेती की. कहते है जिला कृषि पदाधिकारी इस संबंध में डीएओ संजय कुमार ने बताया कि डीजल अनुदान के लिए किसानों से आवेदन 31 अक्तूबर तक जमा कराया जायेगा. आवेदन विभिन्न प्रखंडों में बीएओ कार्यालय में लिया जायेगा. चुनाव को लेकर राशि वितरण में दिक्कत आयी थी, लेकिन स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही किसानों के बीच राशि वितरण की जायेगी. जिले को लगभग ढाई करोड़ रुपये इस मद में मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें