पंजवारा : बीती देर रात थाना क्षेत्र के चचरा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक युवक को देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जम कर धुनाई करते हुए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, देर रात पकड़ाया युवक अक्सर गांव में रात को अपने साथी के घर उससे मिलने के बहाने आता था. और बगल की एक विवाहित युवती के साथ अवैध संबंध स्थापित करता था.
इसकी ग्रामीणों को खबर लगी. पूर्व नियोजित तरीके से रविवार की देर रात रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीणों के मुताबिक पकडाया युवक झारखंड के पकड़ा गांव का मोहम्मद सोनू है जो बीते कुछ दिनों पहले गांव में साइकिल का खेल दिखाने के लिये आया था. इस दौरान गांव के कुछ युवक से उसके दोस्ताना रिश्ते हो गये.
बाद में वह पास की एक विवाहित युवती से प्यार करने लगा. अक्सर उससे मिलने आने लगा. देर रात जब युवक अपने एक और दोस्त के साथ गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा. हालांकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया. इस बीच ग्रामीणों ने युवक की जम कर धुनाई कर दी. लेकिन किसी ने समझदारी का परिचय देते हुए स्थानीय चौंकीदार को सूचना दी. जिससे उसकी जान बच पायी. चौकीदार ने उसे सोमवार सुबह पंजवारा थाना लाया. जहां उसे कस्टडी में रखा गया है. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुरेंद्र तांती ने बताया कि देर रात युवक को पकड़े जाने की बात सामने आयी है. उसे हाजत में रखा गया है. अब तक किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.