चांदन/कटोरिया : प्रखंड के भैरोगंज स्थित इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय के मैदान पर रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ़ फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में बेलहर के पूर्णाडीह की टीम ने जमुई के घुठिया की टीम को हरा कर चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया़ पूर्णाडीह की टीम 2-0 से विजयी घोषित हुई़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब छोटेलाल हेंब्रम एवं मैन ऑफ दि सिरीज का खिताब सूरज मुर्मू को दिया गया़ पिछले चार वषार्ें की भांति इस बार भी जागृति युवा क्लब मेहियासीमर की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ़ मुख्य अतिथि सह कटोरिया निवर्तमान विधायक सोनेलाल हेंब्रम, मुखिया प्रो सुरेश प्रसाद यादव व मुखिया शहेंद्र दास के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया़
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री हेंब्रम ने कहा कि प्रखंड व जिला स्तर के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल विश्वविद्यालय की घोषणा की है जो अगले वर्ष से प्रतिभाशाली खिलाडियों का चयन करेगा़ मुखिया सुरेश यादव ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाडियों द्वारा दिखाया गया अनुशासन काफी सराहनीय है़ मुखिया शहेंद्र दास ने टूर्नामेंट के आयोजक जागृति युवा क्लब को साधुवाद दिया़ आयोजन को सफल बनाने में सुकदेव मुर्मू, सूरज मुर्मू, मुंशी मुर्मू, बासुदेव यादव, विनोद हेंब्रम, कमिटी के अध्यक्ष महेश्वर मुर्मू, सचिव मुनीलाल मुर्मू, कप्तान राजीव मुर्मू आदि ने मुख्य भूमिका निभायी़