हाइटेंशन तार गिरा, मवेशी की मौत
बौंसी : थानाक्षेत्र के बहिचा गांव में बिजली के हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरजाने से एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि मवेशी मालिक झुलस गया. घटना गुरुवार की सुबह की है. जख्मी किसान को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है. मनाया गया शोक बांका. सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदयनगर बांका के हिंदी विभाग के व्याख्याता प्रो कमल किशोर तिवारी के आकस्मिक निधन के बाद शुक्रवार को महाविद्यालय में शोक मनाया गया.
महाविद्यालय के सचिव महेश्वरी यादव, व्याख्याता एवं कर्मचारी व्याख्याता कक्ष में खड़े होकर उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान के लिए दो मिनट का मौन धारण किया. इस दुख की घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को ईश्वर धैर्य एवं शांति प्रदान करें. इस शोक सभा में उप प्रभारी प्राचार्य प्रो डा मनोज कुमार शर्मा, प्रो डा विजय कुमार यादव, प्रो सुजीत कुमार, प्रो संजय कुमार दास, प्रो दिवाकर कुमार, प्रो इन्दुभूषण ठाकुर, प्रो राजेश कुमार, प्रो रूपम कुमारी, प्रो पूनम पाठक, बालकिशोर मंडल, राम विलास यादव, राघव कुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रकाश कुमार, रामू चौधरी, जूही कुमारी व अन्य उपस्थित थे.