बांका : नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सैजपुर गांव में शुक्रवार की सुबह आठ बजे ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मूल रूप से गांव की समस्या नाला निर्माण के लिए जगह एवं रास्ता का समाधान करना था, जिस पर कई वर्षों से तू-तू-मैं-मैं हो रहा है. हालांकि बैठक में इन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर नाला निर्माण होना बाकी है और उस जगह पर जिसका घर है वो नाली बनाने पर रोक लगा रहे है. पूरे समाज द्वारा समझाये जाने पर उन्होंने दो दिनों का समय मांगा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह ग्रामीण गली में नाला का निर्माण नहीं हुआ है उस जगह पर बराबर पानी जमा हुआ रहता है,
जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी में पार होना पड़ता है. ग्रामीणों की माने तो अगर यह नाला का निर्माण हो जाता है तो उस जगह स्थानीय लोगों सहित ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों द्वारा अगली बैठक रविवार 25 अक्तूबर को होने की बात बतायी गयी है. इस बैठक में ग्रामीण भैरव कामती, मनोहर मंडल, उपेंद्र बगबै, मकेश्वर गुप्ता, गोविंद मंडल, गौतम कामती, मुखिया पति गिरीश मंडल, राज कुमार बगबै, बिहारी लाल कामती, राजीव कामती, प्रकाश कामती, विनोद मंडल, अविनाश मंडल, चंदर बगबै, गोकुल बगबै, पवन बगबै व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.