35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने लिया दुर्गा मंदिर का जायजा

अधिकारियों ने लिया दुर्गा मंदिर का जायजा चांदन. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज के झझवा पहाड़ स्थित दुर्गा मंदिर का जायजा लेने रविवार को डीएम एवं एसपी डाॅ सत्यप्रकाश पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा की तैयारी से संबंधित ग्रामीणों से बात की. इस मौके पर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के अलावा अगल-बगल गांवों के लोग व पूजा […]

अधिकारियों ने लिया दुर्गा मंदिर का जायजा चांदन. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज के झझवा पहाड़ स्थित दुर्गा मंदिर का जायजा लेने रविवार को डीएम एवं एसपी डाॅ सत्यप्रकाश पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा की तैयारी से संबंधित ग्रामीणों से बात की. इस मौके पर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के अलावा अगल-बगल गांवों के लोग व पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. इससे पहले ओपीध्यक्ष ने मुहर्रम व दशहरा पर्व को लेकर कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने ईदगाहों व दुर्गा मंदिरों में भी रूक कर मुहर्रम व दुर्गापूजा की तैयारी और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ चांदन. चांदन प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सभी दुर्गा मंदिरों में मां भगवती के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चांदन के अलावा भैरोगंज, सूइया, बियाही मोड़ आदि क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में भक्तों ने प्रसाद, फल व फूल चढ़ा कर मइया से मनौतियां मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें