24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात अपराधियों ने बस में की लूटपाट

अज्ञात अपराधियों ने बस में की लूटपाट कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजवाड़ा व लक्ष्मणझुला के बीच में गत रात्रि पप्पू ट्रेवल्स रांची एक्सप्रेस बस में लूट-पाट के मामले में शनिवार को कंडक्टर पंकज कुमार सिंह पिता महेन्द्र सिंह ग्राम अंधार रघुचक थाना सुलतानगंज के बयान पर 6-7 अज्ञात अपराधियों के […]

अज्ञात अपराधियों ने बस में की लूटपाट कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजवाड़ा व लक्ष्मणझुला के बीच में गत रात्रि पप्पू ट्रेवल्स रांची एक्सप्रेस बस में लूट-पाट के मामले में शनिवार को कंडक्टर पंकज कुमार सिंह पिता महेन्द्र सिंह ग्राम अंधार रघुचक थाना सुलतानगंज के बयान पर 6-7 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कंडक्टर द्वारा बताया गया है कि गुरुवार संध्या उक्त ट्रेवल्स को लेकर 5:45 बजे भागलपुर से रजौन होते हुए कटोरिया पहुंची. कटोरिया के बाद बस जैसे ही देवघर के लिये चली. कुछ ही दूर जाने के बाद राजवाड़ा पुल के पास 6-7 अपराधियों ने चालक, कंडक्टर व सवारी को कब्जे में लेकर एक अपराधी खुद ड्राईव करने लगा तथा अन्य 5-6 ने यात्रियों को बारी-बारी से लूटना शुरू कर दिया. इसके बाद लक्ष्मणझूला के आगे गाड़ी रोक कर घने जंगल में प्रवेश कर गया. अपराधियों ने करीब एक लाख नगद एवं 13-14 मोबाईल लूट ली. कटोरिया थाना अध्यक्ष ने सभी अपराधियों को दुर्गा पुजा के पूर्व गिरफ्तार करने का दावा किया है. लूटे गये यात्रियों में रामप्रवेश सिंह रामगढ़ पुलिस लाईन, संदीप कुमार ग्राम जमुआ, सरैयाहाट दुमका, सुधीर पटना, मनोज कुमार भागलपुर, शुभम सौरभ कचहरी एकचारी भागलपुर, सोनू ततारपुर भागपलुर, ऋषि कुमार ग्राम कुशालपुर ,अब्दुल रहमान चम्पागढ़ नगर, संतोष बासकी बिहारीगंज मधेपुरा, शिव शंकर चौधरी घाट रोड कहलगांव, संजय पासवान रामबाबू बरहनियां, पंकज कुमार सिंह आदि शामिल है.®

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें