शंभुगंज : एसपी के निर्देश पर शंभुगंज थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं मुहर्रम पर्व के लिए कई अखाड़ा कमेटी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के वक्त डीजी बाजा नहीं बजाने,
लाइसेंस पर दिये गये समय पर प्रतिमा विसर्जन करने आदि पर निर्णय लिया गया. वहीं प्रतापपुर के दुर्गा मंदिर में समिति विवाद को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित पुराने अध्यक्ष की समिति के सदस्यों की बैठक बुला कर शांति ढंग से दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया गया.
वहीं मुहर्रम पर्व को देखते हुए बैठक में सभी आखाड़ा समिति के सदस्यों से शांति पूर्वक मुहर्रम पर्व मनाने को कहा गया. दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम दोनों समुदाय मिल कर मनाने एवं शराबियों पर नजर रखने को कहा गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह, बीडीओ दीना मुर्मू, सीओ अमलचंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, श्रवण मोदी, सुमन कुमार सुमन, दिलीप सिंह, जय प्रकाश साह, गुलाम नबी आजाद, मो. बहुद आलम, सनोज यादव, नारायण यादव, अब्दुल जब्बाव, दीप नारायण साह, चंदन कुमार, सिकंदर आलम, अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे.