बांका : जोगड़िया पुल का मरम्मत विभाग द्वारा कर दी गयी है. पुल के नीचे बोरे में बालू भर कर रख दिया गया है ताकि अगर पुल होकर भारी वाहन गुजरे तो पुल पर असर नहीं हो. मालूम हो कि यह पूर्व चुनाव आचार संहिता लगते ही खराब हो गया था. पुल के किनारे एक […]
बांका : जोगड़िया पुल का मरम्मत विभाग द्वारा कर दी गयी है. पुल के नीचे बोरे में बालू भर कर रख दिया गया है ताकि अगर पुल होकर भारी वाहन गुजरे तो पुल पर असर नहीं हो.
मालूम हो कि यह पूर्व चुनाव आचार संहिता लगते ही खराब हो गया था. पुल के किनारे एक बड़ा गड्डा हो गया था. अब इस सड़क को चलने लायक बना दिया गया है.
व्यस्ततम सड़क है यह : बांका मुख्यालय से चार प्रखंड सहित भागलपुर, दुमका, गोड्डा सहित झारखंड के अन्य जिले में पहुंचने के लिए यही रास्ता है.
जिला मुख्यालय से बाराहाट प्रखंड, धोरैया प्रखंड, रजौन प्रखंड, बौंसी प्रखंड जाने के लिए मुख्य रास्ता है. इस मार्ग से होकर जिला प्रशासन की गाड़ी भी प्रखंड कार्यालय जाती थी. सड़क के खराब होने से इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.
भारी वाहन पर लगी थी रोक : पुल के क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों पर रोक विभाग के द्वारा लगा दी गयी थी.
जिसके बाद से झारखंड सहित भागलपुर, नौगछिया, पूर्णिया सहित अन्य जिले से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. खास बात यह है कि बालू उठाव से लेकर जरूरी सामान भी शहर में नहीं पहुंच रहा था.