बांका : सदर अस्पताल स्थित बंद दवा की दुकानें बांका: दवाओं की ई-मार्केटिंग के विरोध में जिले भर की सभी दुकानें बुधवार को बंद रहीं. हालांकि सदर अस्पताल के निकट एक मेडिकल को खुला रखा गया था
ताकि रोगियों को परेशानी न हो. बंदी के कारण लाखों रुपये का थोक व खुदरा दवाई का व्यवसाय प्रभावित हुआ. बांका केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव सुमित कुमार साह ने बताया कि ई मार्केटिंग से दवा दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ेगा. जिस कारण इसका विरोध किया जा रहा है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग प्रतिदिन ईलाज के लिए शहर सदर अस्पताल, प्रखंड में स्थित सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट नर्सिंग होम पहंुचते हैं. जहां मरीज अपना ईलाज कराते हैं. जरूरत की दवाएं खरीद कर अपने घर को जाते हैं. खरीदे गये दवा को केंद्र सरकार द्वारा ई मार्केटिंग करने का दबाव डाला गया है. जो संभव नहीं है.
जिस कारण पूरे देश में के सभी व्यवसायियों ने बंद का आह्वान किया था. इसी के तहत आज सभी दवा दुकानें बंद रही. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय संस्था ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट द्वारा गुरुवार से दवा दुकानें खोले जाने को कहा गया. आगे से दवा व्यवसायी पहले के तरह अपना कारोबार करेंगे.