27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद को लेकर जम कर हुई मारपीट

आपसी विवाद को लेकर जम कर हुई मारपीट बांका : टाउन थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही गांव के शलेंद्र यादव एवं गोवर्धन यादव के बीच खेत में पानी पटवन करने को लेकर कहा सुनी होते-होते […]

आपसी विवाद को लेकर जम कर हुई मारपीट

बांका : टाउन थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही गांव के शलेंद्र यादव एवं गोवर्धन यादव के बीच खेत में पानी पटवन करने को लेकर कहा सुनी होते-होते दोनों में मारपीट होने लगा.

मारपीट में दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं शलेंद्र यादव ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर गोवर्धन यादव सहित आठ लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

घर जलाने का लगाया आरोप बांका. प्रखंड क्षेत्र के कुसहा गांव में मंगलवार की देर रात एक घर में आग लगने से घर में रखा सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में गृहस्वामी मनोज ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर गांव के जनार्धन यादव, उदेश्वर यादव, लालमुनी यादव, विजेंद्र यादव, महेश यादव पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.

दिये गये आवेदन को लेकर एसआई अरुण कुमार सिंह जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के काफी दिनों से जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. 20 अक्तूबर तक भुगतान नहीं,

तो धरना पर बैठेंगे शिक्षक बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा जिले के सभी प्रखंड के तमाम शिक्षकों से 15 अक्तूबर 2015 को अपने-अपने संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्र में अपनी सेवा पुस्तिका के साथ वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा कर देने की अपील की है. जिससे दुर्गा पूजा तक वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सके.

साथ ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से भी आगामी 20 अक्तूबर 2015 तक वेतन भुगतान कर देने का अनुरोध किया गया. अगर 20 तक वेतन भुगतान नहीं होता है तो शिक्षा विभाग के तमाम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. इस आशय की जानकारी संध के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव,

सचिव प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष विभाकर कुमार विभा, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, राजेश सिंह, जिला संयोजक हेमंत कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के घंटों बिजली रही गायब बांका. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र की बिजली घंटों गुल रही. बुधवार को करीब सुबह 10 बजे से शाम तक शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही.

इसे लेकर लोग दिन भर परेशान रहे. उपभोक्ताअों का कहना था कि बिजली विभाग के पदाधिकारी बीना सूचना के ही दिन भर बिजली आपूर्ति बंद कर देते जो सबसे बड़ी समस्या है. इसे लेकर लोग दिन भर बिजली कार्यालय के फोन पर संपर्क कर बिजली आने के बारे में जानकारी देते रहे. बिजली विभाग के कर्मी लोगों को फोन पर एक ही बात कह रहे थे कि तार पोल बदलने का कार्य चल रहा है. इसे लेकर बिजली आपूर्ति बंद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें