17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंभुगंज में 13 जगहों पर होती है दुर्गा प्रतिमा स्थापित

शंभुगंज में 13 जगहों पर होती है दुर्गा प्रतिमा स्थापित शंभुगंज. शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र के 13 जगहों पर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गयी है. क्षेत्र के कुर्मा पंचायत अंतर्गत चटमा बाजार में 2, छत्रहार पंचायत अंतर्गत हरवंशपुर तिलडीहा में, भरतशिला पंचायत झालुचक में, झखरा पंचायत के प्रतापपुर […]

शंभुगंज में 13 जगहों पर होती है दुर्गा प्रतिमा स्थापित शंभुगंज. शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र के 13 जगहों पर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गयी है. क्षेत्र के कुर्मा पंचायत अंतर्गत चटमा बाजार में 2, छत्रहार पंचायत अंतर्गत हरवंशपुर तिलडीहा में, भरतशिला पंचायत झालुचक में, झखरा पंचायत के प्रतापपुर बाजार में, मिर्जापुर पंचायत के मिर्जापुर बाजार में, सोनडीहा में, वारसावाद में, कसबा में, पकरिया गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. 13 जगहों में से तीन जगह झालुचक, प्रतापपुर एवं शंभुगंज दुर्गा मंदिर में वैष्णवी ढंग से पूजा होती है, जहां बलि नहीं दी जाती है. शेष जगह बलि प्रथा है. सभी जगह जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाता है. शांति समिति की बैठक आज शंभुगंज. शारदीय नवरात्र के अवसर पर हरवंशपुर तिलडिहा दुर्गा मंदिर सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर शांति व्यवस्था के लिए गुरुवार यानी आज तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक बांका जिला के पुलिस अधीक्षक एवं मुंगेर जिला के जिला पदाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक मुंगेर एवं दोनों जिला के स्थानीय पदाधिकारी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बैठक में भाग लेंगे. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें