साक्षर भारत मिशन की बैठक आयोजित रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को भारत साक्षर मिशन की एक बैठक जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में प्रखंड के प्रेरकों व वरीय प्रेरकों ने मुख्य रूप से भाग लिया. हालांकि कई प्रेरक बैठक में अनुपस्थित थे. जिससे जिला समन्वयक ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जारी किया. जिला समन्वयक ने प्रखंड में संचालित लोक शिक्षा केंद्र को समय पर खोलने एवं महिलाओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई सुझाव भी दिये. सरकारी योजनाओं की जानकारी भी नव साक्षरों को देने के अलावे स्थानीय श्रोतों जैसे आशा, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम को केन्द्र पर आमंत्रित करने के अलावे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जानकारी देने की भी अपील की गयी. इसके अलावे आदर्श लोक शिक्षा केंद्र कठौन के पुस्तकालय में किताब बढ़ाने के लिए लोगों से भी पुस्तक मांगकर पुस्तकालय में रखने का सुझाव दिया गया. इस बैठक में एसआरजी यासमीन बानो, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अजय कुमार, प्रेरक सुनील हरिजन, बिनोद कुमार, शशिकांत चौधरी, चितरंजन कुमार, नंदलाल यादव आदि उपस्थित थे.इग्नु की बैठक 18 को रजौन. स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में इग्नू की एक बैठक आगामी 18 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डां महेश प्रसाद सिंह करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए इग्नू समन्वयक मो. अल्तमश हुसैन ने बताया कि बैठक में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डां एस जे नीदिराजन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. मेडिकल स्टोर रहे बंद रजौन. बुधवार को रजौन प्रखंड की सभी मेडिकल दुकाने ऑल इंडिया ऑरगेनाईजेशन केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट के आह्वान पर पूर्णत: बंद रहा. बंद समर्थक दुकानदारों ने सरकार द्वारा दवा की बिक्री ऑन लाईन करने का विरोध किया.
साक्षर भारत मिशन की बैठक आयोजित
साक्षर भारत मिशन की बैठक आयोजित रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को भारत साक्षर मिशन की एक बैठक जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में प्रखंड के प्रेरकों व वरीय प्रेरकों ने मुख्य रूप से भाग लिया. हालांकि कई प्रेरक बैठक में अनुपस्थित थे. जिससे जिला समन्वयक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement