21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गयी पूनम

पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में हुई थी गंभीर रूप से घायल बांका के बेलहर निवासी प्राध्यापक की थी पत्नी पति का पीएमसीएच पटना में चल रहा इलाज सोनो:17 अक्तूबर को सोनो–डुमरी के बीच सीएस कॉलेज के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्राध्यापक समंजय कुमार पांडेय की 25 वर्षीय पत्नी पूनम […]

पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में हुई थी गंभीर रूप से घायल

बांका के बेलहर निवासी प्राध्यापक की थी पत्नी

पति का पीएमसीएच पटना में चल रहा इलाज

सोनो:17 अक्तूबर को सोनोडुमरी के बीच सीएस कॉलेज के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्राध्यापक समंजय कुमार पांडेय की 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी अंतत: जिंदगी की जंग हार गयी. पीएमसीएच के आइसीयू में पिछले चार दिनों से पूनम का इलाज चल रहा था. सोमवार की तड़के सुबह अपने दो वर्षीय पुत्र अनन्य व घायल पति समंजय को छोड़ कर वह इस दुनिया से चली गयी. विदित हो कि बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के डरहा गांव निवासी, सीएस कॉलेज सोनो में समाजशास्त्र के प्राध्यापक 30 वर्षीय समंजय दुर्गा पूजा की छुट्टी में सपरिवार अपने ससुराल हजारीबाग के गेंडा गये थे. 17 अक्तूबर को भाड़े की बोलेरो वाहन से सोनो वापस लौट रहे थे. अपनी मंजिल से एकडेढ़ किलोमीटर दूर अपने ही कॉलेज के समीप बोलेरो और ट्रक की टक्कर में जहां बोलेरो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, वहीं पांडेय दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनो को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था. इस हादसे में उनका दो वर्षीय पुत्र अनन्य बालबाल बच गया था. पांच दिनों तक मौत से लड़ने के बाद अंतत: समंजय की पत्नी पूनम जिंदगी की जंग हार गयी. इसी अस्पताल में इलाजरत पूनम के पति पर दु:खों का पहाड़ टूट गया. सपने बिखर गये. 2 वर्षीय अनन्य को यह भी पता नहीं कि उसके सर से उसकी मां का साया उठ गया है. पूनम की मृत्यु की खबर से सोनो के लोग दु:खी है. समंजय की पहचान सोनो में एक अच्छे शिक्षक के रूप में है. फिलहाल वो भी पीएमसीएच में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. लोग उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें