28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

अमरपुर : विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. इस विस क्षेत्र में लगभग एक लाख 24587 मतदाता में से लगभग 56 से 60 फीसदी मतदान हुआ. यहां सीआरपीएफ जवानों की कड़ी निगरानी में मतदाताओं ने निर्भीक होकर वोट डाला. क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अमरपुर विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक पदाधिकारी सह अपर […]

अमरपुर : विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. इस विस क्षेत्र में लगभग एक लाख 24587 मतदाता में से लगभग 56 से 60 फीसदी मतदान हुआ. यहां सीआरपीएफ जवानों की कड़ी निगरानी में मतदाताओं ने निर्भीक होकर वोट डाला.

क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अमरपुर विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आरएल रहमान मुख्यालय डीएसपी सुदेश्वर नाथ पांडेय, इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता सहित स्थानीय पदाधिकारी द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी.

फोटो : 132 : गणेश मांझीजज्बा हमने अपने मत का प्रयोग आज कर लिया. सबसे अधिक खुशी इस बात को लेकर है कि लोग इस बार बिहार के विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं.

अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे हैं यह बदलाव का संकेत है. जुनून : फोटो : 111 : चंदा कुमारीआज पहली बार वोट डालने से गर्व महसूस हो रहा है. काफी दिनों से इसका इंतजार था. सुबह से ही वोट डालने को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी. सरकार से उम्मीद है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा.वोटरों ने जगायी भविष्य की उम्मीद सुबह से मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी थी. सबने मिल कर इस बार बिहार के विकास के लिए मतदान किया है.

सबसे अच्छी बात यह रही कि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. सभी बूथों पर सीपीएमएफ की टीम लगी थी. बूथ पर उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये थे. दिन भर जिलाधिकारी से लेकर प्रेक्षक, पुलिस, प्रशासन सभी चौकस थे. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में सात आदर्श बूथ बनाये गये थे.

इसमें मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध थीं. जब तक तीखी धूप नहीं थी, तब तक महिला और पुरुष की लंबी कतार देखने को मिली.जैसे ही धूप तेज हुई महिलाओं की संख्या में कमी दिखने लगी. साथ ही बूथ के आसपास भीड़ दिखने पर पुलिस उन्हें फटकार कर भगा रही थी.

यूं बढ़ता -घटता रहा वोट प्रतिशत जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 08 बजे : 10 प्रतिशत सुबह 09 बजे : 14 प्रतिशत सुबह 10 बजे : 22 प्रतिशत सुबह 11 बजे : 27.16 प्रतिशत सुबह 12 बजे : 30.12 प्रतिशत दोपहर 01 बजे : 45.32 प्रतिशत दोपहर 02 बजे : 48.45 प्रतिशत दोपहर 03 बजे : 49.2 प्रतिशत शाम 04 बजे : 53.14 प्रतिशत शाम 05 बजे : 56 प्रतिशत ये भी हुआ मतदान बहिष्कार को लिया वापसप्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत अंतर्गत मेहरपुर गांव के महादलित टोला के मतदाताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. पर, स्थानीय पदाधिकारी द्वारा सोमवार की सुबह समझाने-बुझाने पर वे मतदान बहिष्कार का निर्णय वापस लिये और मतदान किया.

कई जगह इवीएम में आयी खराबी मतदान के दौरान कई जगह इवीएम खराब हुआ. इस कारण कई बूथों पर मतदान विलंब से शुरू हुआ. सूचना पर इवीएम मास्टर ट्रेनर द्वारा इवीएम को ठीक किया गया.

वाहन चालकों ने किया हंगामा निर्वाचन कार्य के लिए जब्त किये गये वाहन चालकों द्वारा प्रखंड परिसर में हो हंगामा किया गया. चालक मो तोहीद, बबलू यादव, राजू यादव, मुकेश यादव, बादल यादव ने बताया कि उन लोगों का वाहन चार दिन से जब्त कर प्रखंड मुख्यालय में रखा गया है,

लेकिन चुनाव कार्य में नहीं लगाया गया. हम लोगों को खाना तक नहीं दिया गया है. जब बीडीओ से कहा जाता था, तो नाजिर के पास भेज देते थे, लेकिन वहां भी हमलोगों को एक रुपया तक नहीं दिया गया. इस कारण भूखे प्यासे गाड़ी के साथ पड़े रहे. हम मतदान करने भी नहीं जा सके. मतदान समाप्त होने के बाद भी हमलोगों काे नहीं छोड़ा जा रहा है.

मतदान को लेकर दो गुटों में झड़प क्षेत्र के मालडीह पंचायत अंतर्गत करंजा गांव में सोमवार को मतदान को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. मध्य विद्यालय करंजा बूथ नंबर 119 पर करंजा गांव के मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर दो गुटों में ईंट-पत्थर चले. इसमें कई लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और शांति बनाने का प्रयत्न कर रहा था. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पदाधिकारी घटनास्थल पर ही मौजूद थे.

एंकर : कई नये मतदाताओं ने किया मतदान फोटो : अमरपुर 1 अपना परिचय पत्र दिखाती युवती. प्रतिनिधि अमरपुर विधानसभा चुनाव के इस माहपर्व में युवा मतदाताओं के अलावे बूढ़े भी उत्साह के साथ मतदान किये. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होने के चलते फरजी मतदाता मत डालने नहीं पहुंचे. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होने के बाद भी पार्टी समर्थक अबोकस बोट कराने का प्रयास में लगे रहे. पर, सुरक्षा व्यवस्था के कारण इनक एक नहीं चली.10 फीसदी कम हुआ मतदानफोटो : 123 : सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि अमरपुर विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों ने लगभग दस प्रतिशत कम मतदान किया. सुबह से मतदान केद्रों पर मतदान करने का जो सिलसिला चला, वह दोपहर दो बजे के बाद थम सा गया.

मतदाताओं की गोलबंदी ने नेताओं के पसीने छुड़ा दिये. हर बूथ पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. क्षेत्र में एसपी के साथ पुलिस का काफिला, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल के अलावे सेक्टर पदाधिकारी लगातार गश्ती कर रहे थे.

हालांकि अधिकतर बूथों पर दस मिनट लेट से मतदान कार्य प्रारंभ होने की बात कही जा रही है. मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रशासन ने भी चैन की सांस ली. इसबार मतदान के दौरान सड़कों पर दो पहिया वाहन चलते नजर आये. मकदुम्मा में मतदाता युवतियां बीएलओ के साथ बैठ कर मतदाताओं को पर्ची भी बांटने में योगदान दे रही थीं.

साथ ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी कर रही थीं. इनका कहना था कि पहली बार मतदान कर हमें सरकार चुनने का मौका मिला है. हम अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. क्या कहते है प्रत्याशी : मृणाल शेखर (एनडीए)सुबह 7 बजकर 56 मिनट पर, प्राथमिक विद्यालय फोटो : अमरपुर 10 : लाइन में खड़े मृणाल शेखरहमने बिहार के विकास के लिए अपना मत दिया. लाइन में खड़ा होकर अपने ही उम्मीदवार पर बटन दवाने का मौका पहली बार मिला. अमरपुर विधानसभा की जनता पहली बार विकास के नाम पर एक जुट हुई है.

सभी को सलाम. जनार्दन मांझी (गठंबंधन)फोटो : अमरपुर 11 : हमने विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगा. नीतीश कुमार ने जो विकास किये. हमलोगों ने अमरपुर के विकास के लिए कई काम किये.

जनता अब उसी का इनाम दे रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि विकास को लेकर प्रतिद्वंदी सभी ने तोड़ने की कोशिश किये लेकिन उसमें कामयाब नहीं रहें. सुरेंद्र सिंह (स्वतंत्र)अमरपुर 12 : 7 बजकर 05 मिनट पर महादेवपुर पूर्व हमने अमरपुर की जनता के लिए सिंचाई का प्रबंधन किया था.

अस्पताल की स्थिति को सही किया था. जिसको लेकर इस बार के चुनाव में मतदाता के बीच था. मतदाता के आशीर्वाद से वह इस बार चुनाव जीत रहे है. जिसके बाद अमरपुर का काफी विकास किया जायेगा. साधना सिंह (स्वतंत्र) : अमरपुर 13 : साधना सिंह आज युवा की जरूरत है.

खास कर महिलाओं की सुरक्षा, विकास, संवृद्धि सहित युवतियों की शिक्षा पर बुरा जोर दिया जायेगा. हम महिला युवा प्रत्याशी है. जिस कारण मतदाताओं ने उनको पसंद किया है. जीत पक्की है. अब अमरपुर का विकास होगा. इनका वोट बिहार के लिए 125 : बगैर घेरा में रखा युनिट129 : बल्लिकित्ता मतदान केंद्र पर खड़ी महिलाएं 133 : रतनपुर मकदुमा में जांच करते अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें