आधा दर्जन पीठासीन पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज
अमरपुर : विधानसभा चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा अपने काम में लापरवाही बरतने के चलते लगभग आधा दर्जन पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी शंभुगंज ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 2015 विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा बिना निर्वाचन सामग्री प्राप्त किये अपना अग्रिम लेकर चले गये.
जिसमें सहायक शिक्षक से लेकर विद्यालय के प्रभारी तक हैं. दर्ज प्राथमिकी में शामिल पदाधिकारी का नाम सुभाष प्रसाद सिंह, चंदर पासवान, सिकंदर प्रसाद साह, रत्न कुमार सक्सेना, श्री कांत यादव, अरुण कुमार पर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
झारखंड के कृषि मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज अमरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड के कृषि मंत्री भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आये थे. इसी दौरान झारखंड कृषि मंत्री रणधीर सिंह का काफिला अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस दौरान मंत्री की गाड़ी में लाल बत्ती लगी हुई थी.
इस दौरान अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने लाल बत्ती को देख त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री की गाड़ी के काफिले को जांच करते हुए लाल बत्ती को व नेम प्लेट को ढकवाया. साथ ही अंचलाधिकारी ने भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिये आये झारखंड के मंत्री पर चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन का मामला थाना में दर्ज कराया गया.
विधानसभा चुनाव में खलल पैदा करने वाले रहें सावधान अमरपुर. अमरपुर विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि अमरपुर के सारे बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है.
साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 55 पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया गया है. इसके अलावे नौ कंपनी सुरक्षा बल क्षेत्र में गश्ती करने के लिए लगाया गया. इसके अलावे बिहार पुलिस को भी लगाया गया है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में हर हाल में यहां पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया गया है.
चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अफवाह या असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का खलल पैदा करने की बात सामने आने पर प्रशासन उसे सख्ती से पेश आयेगा. इसलिए हर लोग शांति पूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी मतदाताओं को किसी भी तरह का परेशानी हो तो अविलंब थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9431822634 व बीडीओ के मोबाइल नंबर 9431818289 पर संपर्क कर सूचना दें.