लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनायी गयी जयंती
बांका : लोकनायक जयप्रकाश की जयंती सादगी पूर्ण तरीके से शहर के शास्त्री चौक स्थित जयंती भवन में मनायी गयी. सर्व प्रथम लोकनायक जयप्रकाश के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
जयंती समारोह की अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मंच के महामंत्री कैलाश कांत मेहता ने करते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारत माता के सच्चे सपूत थे.
उन्होंने देश के अंदर फैल रहे भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिए जीवन भर प्रयास किया. देश के ऐसे सपूत की कुर्बानी पर हमे गर्व हैं. जिला संपूर्ण क्रांति के उपाध्यक्ष दिवाकर झा शास्त्री ने कहा कि बिहार की दिशा और दशा देने में लोकनायक जयप्रकाश का अहम रोल था. वर्ष 1977 का आंदोलन जो जेपी आंदोलन के नाम से जाना जाता है.
इस आंदोलन के नाम से बिहार एक नयी दिशा की ओर अग्रसर हुआ था. इस मौके पर मो. अबुल हासिम,कमल कुमार घोष, ओम प्रकाश दिवारी, तरुण कुमार सिन्हा, मोतीहरी, प्रमोद पासवान, मो. अब्बार आलम, नृपेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन राउत सहित अन्य मौजूद थे.