बांकाबिहार: विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में महागंठबंधन द्वारा एक नायाब तरीका अपनाया गया है.
एक साइकिल में नीतीश सरकार के दस वर्षों के काम काज का ब्योरा व आगामी चुनाव में गठबंधन की जीत होने पर नीतीश का निश्चय व विकास की गारंटी को दर्शाया गया है.
साथ ही एक स्लोगन कि झांसे में न आयेंगे नीतीश को जितायेंगे. वहीं प्रचार वाली साइकिल लेकर चल रहे जोगडीहा निवासी प्रमोद राय ने बताया कि शहर में ऐसे बीस प्रचार वाली साइकिल घूम रहा है, जो गांव- गांव जाकर लोगों को मत देने की अपील कर रहा है.